इंटरनेट बैंकिंग से जुड़ी वो 10 खास बातें जो आपके पैसों को रखेंगी SAFE
नई दिल्ली. नया वर्ष आपके लिए हम सभी के लिए खुशियों भरा है। लेकिन, इन खुशियों को बीच अपना फाइनेंशियल स्टेट्स सुरक्षित रखने के लिए हम सभी प्रयास कर रहे होंगे। वर्ष 2014 में इंटरनेट बैंकिंग सुविधा का लाभ लाखों लोगों ने लिया। लेकिन, इनमें कुछ के साथ फ्रॉड के केस भी सामने आए। 2015 के पहले ही दिन हम आपको सुरक्षित तरीके से ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करने के उपाए बता रहे हैं।
बैंकों अक्सर देते हैं सुझाव
सभी बैंक अपने ग्राहकों को सुरक्षित ऑनलाइन बैंकिंग के कई सुझाव देते हैं लेकिन, इसके बावजूद भी कई लोग फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं। इंटरनेट पर हर पल कई हैंकर लगातार दूसरों के बैंक अकाउंट पर नजर बनाए रहते हैं और लोगों की एक छोटी सी गलती करने का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। अगर आप इस जाल में नहीं फंसना चाहते हैं तो गौर से पढ़ें इस खबर को-
1. फिशिंग अलर्ट
फिशिंग एक टेक्निकल शब्द है, जिसे किसी घपले या घोटाले के लिए इस्तेमाल किया जाता है। जब कोई फ्रॉड व्यक्ति या संस्था आपको फर्जी ई-मेल भेजती है तो इसे फिशिंग कह सकते हैं। ये ई-मेल बिल्कुल विश्वसनीय जैसे लगते हैं और इसके जरिए आपका बैंक अकाउंट नंबर, पासवर्ड और कई व्यक्तिगत जानकारी मांगी जा सकती है। ऐसे ई-मेल से हमेशा सावधान रहें और इनमें दिए गए लिंक्स (links) पर क्लिक न करें।
2. बैंक संबंधित जानकारी रखें गुप्त
इंटरनेट के प्रयोग के समय किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें। किसी भी लुभावने ऑफर को देखकर उसपर क्लिक करना और उसमें दिए गए निर्देशों पर अमल करना खतरे का काम होता है। इससे आपकी कई व्यक्तिगत जानकारियां फ्रॉड लोगों तक पहुंच जाती है।
नोटः तस्वीरों का इस्तेमाल प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।
No comments:
Post a Comment