सबसे पतला स्मार्टाफोन Oppo R5 आया भारत
नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो द्वारा दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन ‘ओप्पो आर5’ भारतीय बाजार में लांच किया गया है। यह स्मार्टफोन 29,990 रुपए की कीमत पर भारत आया है।

कंपनी से मिली सूचना के अनुसार ओप्पो आर5 स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग 1 जनवरी, 2015 से शुरू हो जाएगी लेकिन फिलहाल फोन की शिपिंग के बारे में कुछ नहीं बताया गया है।
विशेषताओं पर गौर करें तो ओप्पो आर5 स्मार्टफोन में 5.2 इंच का एमोल्ड डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन615 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 2जीबी रैम, एंड्रायड 4.4 किटकैट और 16जीबी इंटरनल मेमोरी है। इसके साथ फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। पॉवर बैकअप के लिए फोन में 2,000एमएएच की बैटरी है।
कंपनी द्वारा ओप्पो आर5 स्मार्टफोन को 4जी एलटीई कनेक्टिविटी की तकनीक दी गई है। इस फोन की बॉडी को बनाने के लिए कंपनी ने ऐल्युमिनियम अलॉय के बजाय स्टेनलेस स्टील का प्रयोग किया है जिसके फलस्वरूप यह फोन काफी आकर्षक लगता है।
No comments:
Post a Comment