Monday, January 5, 2015

2015 में भारतीय बाजार में आएंगी ये बाइक्स, जानें इनकी कीमत और फीचर्स .

2015 में भारतीय बाजार में आएंगी ये बाइक्स, जानें इनकी कीमत और फीचर्स

 

 
2015 में भारतीय बाजार में आएंगी ये बाइक्स, जानें इनकी कीमत और फीचर्स
 
 
फोटोः बजाज पल्सर 200 एसएस
 
ऑटो सेगमेंट में कई बदलाव होंगे। टू व्हीलर इंडस्ट्री में कई बाइक्स लॉन्च होंगी। कई विदेशी कंपनियां पहली बार भारत आएंगी। बाइक के शौकीनों के लिए 2015 में बेहतरीन मौका है कि वो अपनी पसंद की बाइक खरीद सकें। ये बाइक कीमत के मामले में भले ही थोड़ा ज्यादा हों, लेकिन फीचर्स के मामले में इनका कोई तोड़ नहीं है। आइये देखते हैं 2015 में भारतीय बाजारों में कौन-कौन सी बाइक आएंगी।
 
बजाज पल्सर 200 एसएस
 
कब- जून 2015
 
कीमत- 1.20-1.25 लाख
 
फीचरः इसमें 200 एनएस के साथ फुल फ्लेयरिंग, ऑप्शनल एबीएस और फ्यूल इंजेक्शन है। आगे की तरफ ट्विन प्रोजेक्टर हेडलैम्प व एलईडी डेटाइम रनिंग लैम्प लगी हैं।
बजाज की बाइक का युवाओं को लंबे समय से इंतजार था।

No comments:

Post a Comment