Saturday, January 3, 2015

FACTS: यहां 1 रुपए में मिलता है 1 ltr पेट्रोल, जानें पाकिस्तान में क्या है कीमत .

FACTS: यहां 1 रुपए में मिलता है 1 ltr पेट्रोल, जानें पाकिस्तान में क्या है कीमत

 

 
FACTS: यहां 1 रुपए में मिलता है 1 ltr पेट्रोल, जानें पाकिस्तान में क्या है कीमत
 
 
फोटोः वेनेजुएला के पीडीवी पेट्रोल पंप पर लगी भीड़, यहीं मिलता है एक रुपए लीटर पेट्रोल।
 
नई दि‍ल्‍ली. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में आ रही गि‍रावट से फायदा आम जनता से ज्‍यादा सरकार को मि‍ल रहा है। पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने के बजाए सरकार पेट्रोल-डीजल पर एक्‍साइज ड्यूटी पर 2 रुपए प्रति‍ लीटर बढ़ा दी। पिछले साल 12 बार भारत में पेट्रोल की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा गया। आज भारत में पेट्रोल की कीमत 61 रुपए प्रति लीटर है। लेकिन, आपको जानकर हैरानी होगी कि एक देश ऐसा भी है जहां पेट्रोल 1 रुपए प्रति लीटर मिलता है। ये है वेनेजुएला, जहां 1998 से पेट्रोल की कीमत में 1 रुपए प्रति लीटर है। वहीं, बात अगर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से की जाए तो वहां भी भारत की तुलना में पेट्रोल की कीमत कम हैं। 
 
आइए हम आपको बताते हैं कि‍ भारत की तुलना में सार्क और दक्षि‍ण एशि‍या के देशों में पेट्रोल के दाम कि‍स स्‍तर पर चल रहे हैं
 
सार्क देशों में ये है पेट्रोल की कीमत
 
भारतः 61 रुपए प्रति‍ लीटर
 
पाकि‍स्‍तान: 57.18 रुपए प्रति‍ लीटर
 
चीन: 72.51 रुपए प्रति‍ लीटर
 
श्रीलंका: 77.73 रुपए प्रति‍ लीटर
 
नेपाल: 78.15 रुपए प्रति‍ लीटर
 
बांग्लादेश: 66.06 रुपए प्रति‍ लीटर
 
भूटान: 55.54 रुपए प्रति‍ लीटर

No comments:

Post a Comment