Monday, January 5, 2015

जिओमी ने 4जी कनेक्टिविटी, बेहतर डिस्प्ले और बैटरी के साथ लॉन्च किया Redmi 2

ई दिल्ली। चाइनीज मोबाइल कंपनी जिओमी ने भारत में काफी मशहूर हुए स्मार्टफोन मॉडल Redmi 1 एस का अपडेटेड वर्जन Redmi 2 लॉन्च कर दिया है। यह फोन चीन में 9 जनवरी से मिलेगा। हालांकि, भारत में इसकी बिक्री कब से शुरू होगी, इसका अभी आधिकारिक एलान नहीं किया गया है। कंपनी का दावा है कि Redmi 1 के मुकाबले Redmi 2 बेहतर है। इसमें से वो खामियां भी दूर कर दी गई हैं, जो Redmi 1 के साथ थीं। रेडमी 2 की कीमत 7100 रुपए हो सकती है।
1 of 5
Redmi 2
रेडमी 2 में 4.7 इंच का एचडी स्क्रीन है और वीडियो रिकार्डिंग 1280p रिजॉलूशन का है। इसका प्रोसेसर 410 स्नैपड्रैगन होगा। बता दें कि पिछले मॉडल में 4.7 इंच का 720p HD IPS डिस्पले था और उसका प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 400 क्वाडकोर था। रेडमी 2 की बैट्री क्षमता भी बढ़ा कर 2200 एमएच कर दी गई है, जबकि रेडमी 1 की बैट्री क्षमता 2000 एमएच है। रेडमीन 1 एमआईयूआई 5 पर चलता है जबकि रेडमी 2 एमआईयूआई 6 पर चलेगा। रेडमी 2 में 4जी कनेक्टविटी भी मौजूद है, जबकि इससे पहले वाले मॉडल में केवल 3जी और टूजी की सुविधा थी। रेडमी 2 पांच अलग अलग रंगों में ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो सकता है। जिओमी ने 4जी कनेक्टिविटी, बेहतर डिस्प्ले और बैटरी के साथ लॉन्च किया Redmi 2
जिओमी ने 4जी कनेक्टिविटी, बेहतर डिस्प्ले और बैटरी के साथ लॉन्च किया Redmi 2

No comments:

Post a Comment