किम ने अपने बचपन की और बेटी की फोटो पोस्ट की
अमेरिकी टीवी क्वीन किम करदाशिअन ने अपना और अपनी एक साल की बेटी नॉर्थ का एक क्रिएटिव फोटो टि्वटर पर पोस्ट किया है।
इसकी खासियत यह है कि इसमें आधा चेहरा किम की बचपन की फोटो से लिया गया है और आधा उनकी बेटी का है।
किम का कहना है कि उन्हें पता नहीं है कि यह फोटो उनके किस फैन ने बनाई है, लेकिन जैसे ही यह उन्हें मिली तो उन्होंने इसे टि्वटर पर पोस्ट कर दिया। इसमें किम और उनकी बेटी हू-ब-हू नजर रही हैं।
No comments:
Post a Comment